गाजियाबाद,
गाजियाबाद में सोमवार को कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा- महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि तीन दिन से लापता हैं। पुलिस ने उन्हें कहां रखा है, हमें नहीं पता। महाराज को रिहा किया जाए। इसके अलावा शुक्रवार रात डासना देवी मंदिर पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर रासुका लगाई जाए। प्रदर्शनकारियों के एक डेलिगेशन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और अपनी मांग रखीं। डॉक्टर उदिता त्यागी ने कहा- यति नरसिंहानंद गिरि महाराज तीन दिन से कहां हैं, हमें कोई जानकारी नहीं है।
उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। उनके फॉलोअर्स बहुत चिंतित हैं कि महाराज का हमें कुछ पता नहीं चल रहा है। हम पुलिस से ये जानना चाहते हैं कि महाराज कहां हैं और कैसे हैं? दरअसल, 29 सितंबर को यति नरसिंहानंद गिरि ने गाजियाबाद के हिन्दी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पैगंबर मुहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद उनके खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में प्रोटेस्ट होने लगे। इस मामले में अब तक 2 एफआईआर गाजियाबाद (यूपी) और मुंब्रा (महाराष्ट्र) में हुई हैं। 4 अक्टूबर यानि शुक्रवार रात को सैकड़ों मुस्लिमों ने गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के बाहर प्रोटेस्ट किया। इसी मंदिर के अंदर यति महाराज रहते हैं।
शिष्यों का कहना है कि बवाल की आशंका के मद्देनजर यति महाराज उस रात अपने परिचित पार्षद प्रमोद यादव के घर चले गए थे। वहां से पुलिस उनको उठाकर ले गई। पिछले तीन दिन से ये नहीं पता है कि पुलिस ने यति नरसिंहानंद को कहां और कैसी हालत में रखा हुआ है।