- 100 एकड़ जमीन चिह्नित; छोटे भूखंड के लिए आएगी नई स्कीम
नोएडा।
गौतमबुद्ध नगर में आईटी/ आईटीईएस कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण साफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क बनाने जा रहा है। इसके लिए यमुना क्षेत्र के सेक्टर-28 में 100 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जिसमें 10 भूखंड होंगे। प्रत्येक का एरिया 2.5 एकड़ होगा। यीडा इसके लिए इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों के साथ चर्चा कर रही है। इसके अलावा, यीडा ने सेक्टर 24 और 24ए में मिक्स यूज वाले भूखंड का साइज 10 एकड़ से घटाकर 2.5 एकड़ करने जा रहा है। यीडा बोर्ड ने सॉफ्टवेयर पार्क के ले-आउट प्लान को मंजूरी दे दी।
यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, “पार्क स्थापित करने के लिए इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियों के साथ चर्चा चल रही है। ताकि समय से यहां भूखंडों का आवंटन किया जा सके। सीईओ ने यह भी कहा कि राज्य सरकार भूखंडों के आवंटन प्रक्रिया का निर्धारण करेगी। जिसमें 8,000 वर्ग मीटर से बड़े औद्योगिक भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए किया जा सकता है। वहीं छोटे भूखंडों के लिए नीलामी की जा सकती है।
मैन्यूफैक्चरिंग हब के साथ आईटी क्षेत्र में विकास के साथ ही यहां व्यापक स्तर पर रोजगार बढ़ेगा। कंपनियों को तय समय में इकाई का निर्माण पूरा करके फंक्शनल सर्टिफिकेट लेना होगा। इन इंडस्ट्री से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ स्किल डेवलपमेंट भी होगा। सॉफ्टवेयर पार्क के अलावा, यीडा सेक्टर 24 और 24ए में 2.5 एकड़ के मिश्रित भूमि उपयोग भूखंड लाने की योजना भी बना रहा है। यह निर्णय पिछले तीन सालों में जारी योजनाओं में बड़े भूखंडों के लिए आवेदनों में कमी के कारण किया गया।मिश्रित उपयोग वाले भूखंड उद्देश्य आवासीय और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ मुख्य औद्योगिक/संस्थागत गतिविधियों को जोड़कर व्यवसाय और उनके कर्मचारियों के लिए एक व्यापक वातावरण बनाना है।
नवरात्र के दौरान 20 भूखंडों की योजना लांच होने की उम्मीद है।मिक्स लैंड के लिए ये होगा लैंड ब्रेकअपउद्योग और व्यवसाय जैसी मुख्य गतिविधियों के लिए 75% आवासीय उद्देश्य के लिए 12% वाणिज्यिक उपयोग के लिए 8% आवास, मॉल और फूड प्लाजा सहित आवश्यक सुविधाओं के लिए 5%।