- 10 साल के लड़के को बेल्ट से पीटा, फिर सिर पर 20 बार मारा बेलन
गाजियाबाद।
गाजियाबाद में एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया, जब जेब से 500 रुपए गायब हो गए। पिता ने बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए पहले उसे बेल्ट से पीटा, फिर किचन से बेलन लाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। करीब 20 बार बेलन मार पिता ने अपने बेटे का सिर फोड़ दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
पूरा मामला मोदीनगर कस्बा के भोजपुर थाने के त्योंड़ी गांव का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सना बेलन बरामद किया है। एसीपी मोदीनगर व थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। थाना भोजपुर के गांव त्योंड़ी 13 विस्बा में नौशाद परिवार के साथ रहता है। पहली पत्नी से नौशाद का 10 साल का बेटा आहद था। जोकि परिवार छोड़कर चली गई। इसके बाद नौशाद ने दूसरी शादी कर ली। जिससे एक बेटी है। बताया जा रहा है कि बेटे आहद को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। शनिवार को नौशाद ने अपने बेटे आहद पर पांच सौ रुपए चोरी करने का आरोप लगाया।
बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर नौशाद ने आहद को पहले बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इसके बाद वह उसे अंदर कमरे में ले गया और बेलन से बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया। आहद को तीस मिनट तक पिता बेहरमी से पीटता रहा। कमरे से बाहर दादा-दादी उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे। आहद जब बेहोश हो गया। तब जाकर पिता कहीं कमरे से निकला। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय मौके पर पहुंचे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पिता की तलाश जारी है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।