गाजियाबाद।
गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु वर्मा को फोन पर धमकी मिली है। पूर्व मेयर ने इस संबंध में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। आशु वर्मा के अनुसार- 21 सितंबर की दोपहर 2 बजे मेरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक कॉल आई। टेली कम्प्यूटर ने कहा- आपका फोन अगले दो घंटे में बंद हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं। मैंने 9 नंबर बटन दबा दिया। इसके बाद एक पुरुष की आवाज आई। वो मुझसे पर्सनल जानकारी मांगने लगा। मैंने पूछा कि आप किस डिपार्टमेंट से हो। इस पर मेरी उससे नोकझोंक हो गई। उसने मुझे ठिकाने लगाने की धमकी दी और कॉल काट दिया। फिर मैंने उस नंबर पर दोबारा कॉल करनी चाही, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुई। पूर्व मेयर की शिकायत पर कविनगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
21 सितंबर को इसी तरह की कॉल गाजियाबाद में कई लोगों को आईं। एक TV चैनल के पत्रकार लोकेश राय पर भी कॉल आई और कहा गया कि आपका नंबर अगले दो घंटे में बंद हो जाएगा। फिर एक महिला ने लोकेश से बात की और नाम पूछा। लोकेश ने अपना नाम अकरम बताया। इस पर महिला कॉलर ने कहा कि सॉरी सर ये एक स्कैम कॉल है। मैं भी मुस्लिम हूं, इसलिए आपको ये बात बता रही हूं। यानी लोकेश राय नाम बदलने की वजह से इस फ्रॉड से बच गए। इसी तरह एक और व्यक्ति को कॉल आई। कॉलर ने खुद को महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन से हेड कॉन्स्टेबल बताया। यहां भी दोनों के बीच नोकझोंक हुई और कॉल कट गई।