हरिद्वार/बहादराबाद ।
Aakrosh March rally will be taken out in Roorkee on 26th September, the reason is very special.. :- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय कार्यकारणी के आवाहन पर 26 सितंबर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रूड़की में दोपहर 2:00 बजे सभी शिक्षक कर्मचारी इकट्ठा होंगे और वहां से शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च करते हुए उप जिलाधिकारी को OPS के पक्ष में ज्ञापन सौंपेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज ब्लॉक बहादराबाद की NMOPS कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 26 सितंबर की आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई, और निर्णय लिया गया कि सभी कर्मचारी साथियों को जागरुक करते हुए आक्रोश रैली को सफल बनाया जाए। बैठक में जिला मंत्री दीपक चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष (महिला विंग) सुनीता जोशी, ब्लॉक मंत्री चंद्रकांत बिष्ट,रवि कुमार कोषाध्यक्ष, सरिता मलिक ब्लॉक मंत्री महिला विंग ,सुमित कुमार,निशांत कुमार अश्वनी कुमार ब्लॉक अध्यक्ष URPSS, पवन कुमार,तारा सिंह ब्लॉक अध्यक्ष NMOPS, उपस्थित रहे।