नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शनिवार को काम का नया आवंटन किया, जिससे सात अतिरिक्त आयुक्त प्रभावित हुए, जिनमें चार एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी और तीन आईआरएएस और आईओएफएस के अधिकारी शामिल हैं। यह फेरबदल सचिन शिंदे की अतिरिक्त आयुक्त (आईएएस: 2008: एजीएमयूटी) के रूप में नियुक्ति के बाद हुआ है।
नवनियुक्त IAS अधिकारियों को जोनल प्रभारी की जिम्मेदारी
नवनियुक्त अधिकारियों को जोनल प्रभारी के रूप में विभाग और जोन सौंपे गए। इनमें सचिन शिंदे (आईएएस: 2008: एजीएमयूटी) ने पश्चिमी क्षेत्र, नजफगढ़ क्षेत्र और नरेला क्षेत्र का प्रभार संभाला। साथ ही केंद्रीय स्थापना विभाग, ओएंडएम, सतर्कता, विज्ञापन, आरपी सेल/पार्किंग, निगम और समितियां, और चुनाव प्रबंधन का कार्यभार सौंपा गया। वहीं जितेन्द्र यादव (आईएएस: 2010: एजीएमयूटी) दक्षिण क्षेत्र, शहर-सदर पहाड़गंज और मध्य क्षेत्र की देखरेख करते हैं। इंजीनियरिंग (ईएंडएम, बिल्डिंग, इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर), स्क्रीनिंग कमेटी, टाउन प्लानिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापार करने में आसानी और सामुदायिक सेवाओं का प्रभार दिया गया है।
डॉ. तारिक थॉमस (आईएएस: 2011: एजीएमयूटी) पर करोल बाग जोन और सिविल लाइंस की जिम्मेदारी है। डीईएमएस, औद्योगिक संबंध, आपदा प्रबंधन, मोबाइल एप्स 311, ग्रीन एप, टोल टैक्स और बागवानी का काम सौंपा गया। तो वहीं निधि मलिक (आईएएस: 2013: एजीएमयूटी) केशवपुरम और रोहिणी जोन की जोनल प्रभारी से शिक्षा, कानून, भूमि, संपदा और पशु चिकित्सा सेवाएं सौंपी गईं।अमित कुमार शर्मा (आईआरएस: 2004) सीएलएंडईसी, फैक्ट्री लाइसेंसिंग, प्रिंटिंग और स्टेशनरी, और भाषा का कार्यभार संभाला तो पंकज नरेश अग्रवाल (आईओएफएस: 2007) शाहदरा (दक्षिण) और शाहदरा (उत्तर) क्षेत्रों का पर्यवेक्षण करते हैं और अस्पताल प्रशासन, आयुष, पी एंड आई और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार हैं। वीर सिंह यादव (आईआरएएस: 2007) वित्त, मूल्यांकन एवं संग्रहण, तथा श्रम कल्याण विभाग संभालते हैं।