अहमदाबाद।
अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर राज करने वाला दाऊद को अपने नीचे लाने वाला और कोई नहीं बल्कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सट्टा बाजार में भी कदम रख दिया है। लॉरेंस बिश्नोई का सट्टा ऐप भी मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जो कि विदेश में बैठ गैंगस्टर्स द्वारा जमकर प्रमोट किया जा रहा है।
विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा सट्टा ऐप को कर रहे हैं प्रमोट :
पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई की सट्ट ऐप का प्रमोशन और संचालन विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा द्वारा किया जा रहा हैं। इस ऐप को चलाने और प्रमोट करने के लिए दुबई में बैठे तमाम बड़े सट्टा और हवाला कारोबारियों को धमकी दी गई थी। जिसके बाद वह भी अब इस ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले से सट्टा ऐप चला रहे लोगों को भी ऐप बंद करने की धमकी दी गई थी। ज्यादातर ऐप वाले तो डर गए, मगर एक ने इस सिंडिकेट (गठजोड़) के आगे घुटने नहीं टेके (हम किसी सट्टा ऐप को प्रमोट नहीं करते, इसलिए खबर में किसी भी सट्टा ऐप का नाम नहीं लिखा है)।
लॉरेंस गैंग का धमकी अभियान शुरू :
पुलिस ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई का ऐप मार्केट में करीब तीन महीने पहले आ गया था। बिश्नोई के इशारे पर विदेश में बैठे बराड़ और गोदारा ने दुबई के तमाम सट्टा व हवाला कारोबारियों को अपने सिंडिकेट के ऐप का लिंक भेजकर धमकी दी कि अब सट्टा बाजार में इसी ऐप पर काम होना चाहिए।