गाजियाबाद।
साइबर क्राइम की वारदातें देश भर से हर रोज सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में जाने-माने कवि कुमार विश्वास के घर में काम करने वाली महिला भी अब इसका शिकार हो गई है। इस बारे में कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा है- ‘देश में साइबर अपराध की हद व हिम्मत ये है कि हैदराबाद से स्वयं को आईपीएस आकाश बताने वाला एक अपराधी पूरी आईपीएस की वर्दी पहन कर हमारी एक गृह परिचारिका को वीडियो कॉल कर रहा है कि उसका बेटा (जिसका बेटा ही नहीं है) साइबर क्राइम में वांछित है। पैसे मांग रहा है और गालियां दे रहा है । सरकारों को इन अपराधियों पर समय रहते अंकुश लगाना होगा। अन्यथा सरल सीधे लोगों का शोषण होता ही रहेगा।’