नोएडा।
साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर भारतीय नेवी से रिटायर्ड कमांडर को ठगा। ठगी का शिकार हुए कमांडर से करीब पौने चार करोड़ रुपए ऐंठे गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस अब उन खातों की जांच कर रही है।
सेक्टर-50 के पॉम ग्रोव अपार्टमेंट निवासी दीप माथुर ने पुलिस को बताया कि बीते महीने विक्रम नादर नाम के व्यक्ति ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया। उसने खुद को बोसा सिक्योरिटीज का रणनीति कार बताया। विक्रम ने दीप माथुर को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने के लिए उकसाया।झांसे में लेने के बाद उनको एक ग्रुप से जोड़ा गया और ऐप भी डाउनलोड करवाया गया। दीप माथुर से निवेश स्कीम के लिए हर महीने पांच हजार रुपए बतौर सर्विस फीस की मांग की गई। इसके बाद स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के चक्कर में उन्होंने 15 बार में जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में तीन करोड़ 73 लाख रुपए का निवेश कर दिया। ऐप पर सात करोड़ 63 लाख रुपये का मुनाफा होता शिकायतकर्ता को दिखाया गया। जब पीड़ित ने मुनाफे समेत अपनी रकम को निकालने का प्रयास किया, तो जालसाज ने 30 लाख 70 हजार रुपए और निवेश करने का दबाव बनाया। ऐसा जब शिकायतकर्ता ने कर दिया तो उस पर फिर से निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा। मना करने पर ठगों ने पीड़ित से संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने बोसा कस्टमर केयर पर कॉल कर जानकारी की तो सामने आया कि विक्रम नाम का कोई भी व्यक्ति उनकी कंपनी में नहीं है।