Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News भरतपुर में 13 नई लीज के विरोध में साधु-संत

भरतपुर में 13 नई लीज के विरोध में साधु-संत

by POOJA BHARTI
0 comment

अनशन पर बैठे; ग्रामीणों ने कहा- रोजगार जरूरी, खदानों से नुकसान नहीं

भरतपुर।

भरतपुर में भुसावर के पहाड़ी क्षेत्रों में खनन लगातार जारी है। खनन के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बने मंदिरों में दरार आ गई हैं। इसके कारण कालिया बाबा पहाड़ पर साधु-संतों का धरना व अनशन सोमवार को आठवें दिन भी जारी है।
साधु-संतों का कहना है कि अलीपुर में कालिया बाबा उर्फ काला पहाड़ एक धार्मिक पहाड़ है। हर अमावस्या को श्रद्धालु इसकी परिक्रमा करते हैं। इसे पूजने की भी मान्यता है। इसके बावजूद यहां खनन के लिए लीज आवंटित की गई हैं। इन लीज को ही रद्द करने की मांग की जा रही है।
हालांकि स्थानीय लोग लीज धारकों के समर्थन में उतर आए है। लोगों का कहना है कि लीज के आने से लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों ने घरों के टूटने अथवा दरार आने की बात को भी नकार दिया है।
तहसीलदार राजेंद्र मीणा ने बताया- आंदोलन स्थल पर जाकर साधु संत और लोगों से बात कर रहे हैं। सरकार द्वारा 13 नई लीज आवंटित की जा रही हैं। इसका आवेदन ऑनलाइन किया गया था। जिसमें से 9 लीज का आवंटन हो चुका है, बाकी 4 लीज का आवंटन फिलहाल नहीं हुआ है।


लीज के विरोध में गत 2 सिंतबर को साधु-संतों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था और विरोध जताया था। इसके बाद 9 सितंबर से फटा पहाड़ पर साधु संत आंदोलन पर बैठे हैं। आसपास के स्थानीय लोग भी इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
फटा पहाड़ आश्रम के चंद्रमा बाबा ने बताया- काला पहाड़ को देवस्थान विभाग में शामिल करने की मांग है। खनन के कारण आसपास के गांव के लोग सिलिकोसिस बीमारी से मर रहे हैं। 40 गांवों के लोग साधु-संतों के साथ है और खनन को लेकर विरोध जता रहे है। आज आश्रम पर करीब 50 साधु संत सहित ग्रामीण पहुंचे और लीज को निरस्त करने की मांग की।
जन सभा में कलुआ बाबा ने बताया- प्रशासन द्वारा 13 नई लीज आवंटित की जा रही है। उन लीज के आवंटन को रोक दिया जाए। क्योंकि सरकार 13 नई लीज और बढ़ाएगी तो कालिया पहाड़ का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। आसपास के लोग कालिया पहाड़ की पूजा करते हैं।
अलीपुर निवासी बाबू लाल ने बताया कि मेरे घर की दीवार बारिश के कारण गिर गई थी। उसे आंदोलन करने वाले लोगों ने गलत तरीके से पेश करते हुए कहा वह लीज पर होने वाले धमाके से गिरी है। जबकि लीज से मेरा मकान काफी दूर है।
लोगों का कहना है कि गांव में लीज के आने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने फिलहाल किसी प्रकार के विरोध की संभावना से इनकार किया है।
भरतपुर-अलवर-दौसा जिले की सीमा पर पथैना गांव से करीब 3 किमी दूर काला पहाड़ की तलहटी में स्थित धनेरी गुफा वाला हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र है। ऐसा माना जाता है कि यह गुफा भगवान श्री कृष्ण-बलराम युग की है। इसे द्वारिकाधीश का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। मंगलवार, शनिवार के अलावा अमावस्या और पूर्णिमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups