अमरोहा।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दहेज का एक मामला सामने आया है।जिसमे एक पति ने दहेज ना मिलने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।लड़की के परिवार वालों ने अपना बयान दर्ज करवाया जिसमे कहा गया कि शादी के बाद से ही आरोपी पति पत्नी से टीवीएस अपाचे बाइक और तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था। ऐसे में लड़की के परिवार वाले दहेज की मांग को किसी वजह से पूरा नहीं कर पाए, जिस वजह से उसने पत्नी को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई।
परिवार वाले थे सुंदर के इरादे से अनजान
बैखेड़ा गांव के रहने वाले सुंदर की शादी दो साल पहले मीना से हुई थी और तब से वह दहेज की मांग कर रहा था। रक्षाबंधन के मौके पर मीना अपने पिता के घर आई थी और तभी से यहां पर रह रही थी। मीना के परिवार वालों ने बताया कि सुंदर हर दिन मीना से मिलने के लिए आता था और खाना खाकर जाता था। रविवार को सुंदर जब घर आया तो उसने मीना को अपने साथ ले जाने की बात कही। परिवार वालों ने मीना को सुंदर के साथ भेज दिया। हालांकि परिवार वालों को नहीं पता था कि ये मीना के साथ उनकी आखिर मुलाकात होने वाली है। उन्हें सुंदर के खूंखार इरादों की जरा सी भी भनक नहीं लगी।
गला घोंटकर की हत्या
जैसे ही सुंदर मीना को लेकर घर पहुंचा उसने फिर से मीना से झगड़ा करना शुरू कर दिया। ये झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि झगड़े के दौरान मीना की मौत हो गई। दहेज का इंतजाम न कर पाने पर उसने मीना की लाठी-डंडों से पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मीना के परिवार वालों को सूचित किया। मीना के पिता विजय खड़क बंशी ने पति, उसकी मां, बहन और चार अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.