नई दिल्ली।
Kejriwal’s judicial custody extended till September 25, Durgesh Pathak gets bail :- दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअल रूप से पेश हुए। इस दौरान स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया। वहीं कोर्ट के समन पर इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, आशीष माथुर, शरद रेड्डी, विनोद चौहान भी बतौर आरोपी के रूप में पेश हुए। इस दौरान कोर्ट ने दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत देने का आदेश दिया।