नई दिल्ली।
Earthquake tremors in Delhi-Chandigarh, Pakistan was the center :- पाकिस्तान में बुधवार को आए भूकंप के झटके दिल्ली और चंडीगढ़ समेत आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई,
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 359 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में और 33 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया। दोनों देशों में जान-माल के किसी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस लोगों ने किए। इससे पहले 29 अगस्त 2024 को भी रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था।