गाजियाबाद।
गाजियाबाद में कई रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया है। जिसको लेकर चौतरफा इसका विरोध शुरू हो गया है। भाजपा, सपा और कांग्रेस के लोग इस फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं। सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने ये फैसला मोदी-योगी की नीतियों के विरुद्ध बताया है। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से शहर में दो रूटों पर ई-रिक्शा चलने पर प्रतिबंध को लेकर ई-रिक्शा चालक प्रदर्शन कर रहे है।
भाजपा विधायक ने ग्रह सचिव को लिखा पत्र
वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस और समाजवादी भी उनके समर्थन में आ गई है। भाजपा के लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी ई-रिक्शा पाबंदी को लेकर पुलिस कमिश्नर को घेरा है। पाबंदी को योगी और मोदी की नीतियों के विरुद्ध बताया है। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मामले को लेकर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है। विधायक के मुताबिक जिले में बड़ी संख्या में अपराध हो रहे है। लेकिन पुलिस इन सब पर ध्यान देने की बजाय ई-रिक्शा हटाने पर तुले हुए हैं। विधायक के मुताबिक मोदी और योगी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तर पर ई-रिक्शा का वितरण किया गया था। लेकिन इन्हीं ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाई जा रही है। विधायक के मुताबिक अन्य किसी आपराधिक वारदातों को रोकने की बजाय ई-रिक्शा और ठेलियों को प्रबंधित करने की समीक्षा में गाजियाबाद पुलिस लगी हुई है।