राजस्थान।
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में कलियुगी मां ने मासूम बेटी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मांडलगढ़ थानाधिकारी चन्द्रप्रभात ने बताया कि एक माह पांच दिन का शव घर से पानी भरे ड्रम में मिला था। घटना बिकरण पंचायत के थाना स्वरूपजी का खेड़ा गांव की है।
मासूम के काका माधुलाल गुर्जर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला बीते रविवार को दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना की गम्भीरता से छानबीन की। ग्रामीणों, पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की गयी। मृतक बच्ची नीलू कुमारी की 31 वर्षीय मां भुलादेवी गुर्जर से भी सवाल जवाब हुआ। पूछताछ के दौरान मां भुलादेवी देवी ने मासूम बेटी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। महिला ने बताया कि रात में नीलू कुमारी बहुत रो रही थी। बेटी के रोने नींद में खलन पड़ रही थी। इसलिए मासूम बेटी का गला घोंट कर पानी के ड्रम में डाल दिया।
बेटी को ड्रम में डालने के बाद मां सो गयी। अगली सुबह मासूम ड्रम के पानी में मृत मिली। परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि परिवार में लड़का नहीं है। देवरानी के भी चार लड़कियां हैं। बेटा नहीं होने की वजह से महिला तनावग्रस्त रहती है।