लखनऊ।
Lucknow accident- 3 more bodies found from the debris, number of those killed reached 8 :- उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में शनिवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में बड़ी खबर सामने आ रही है। रेस्क्यू टीम को मलबे 3 और शव मील हैं। इसी के साथ अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। यही नहीं अभी तक 28 लोगों के घायल होने की भी सूचना है जिनका ईलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- ट्रक की टक्कर से ढह गई तीन मंजिला बिल्डिंग, 5 की मौत 24 घायल।
वहीं इस घटना पर पुलिस डिप्टी कमिशन्र आएन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि “हमारे बचाव अभियान की शुरुआत के बाद से, अब तक आठ लोगों के मरने की सूचना मिली है और उन्हें आगे की जांच के लिए चिकित्सा संस्थानों में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 28 लोग घायल हुए हैं और उनका भी उचित उपचार किया जा रहा है। जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है।