बरेली।
8th pass guy tried such a trick that he trapped 10 lady constables in love trap, extorted crores of rupees :- एक 8 वीं पास युवक ने यूपी पुलिस का फर्जी कांस्टेबल बन एक नहीं बल्कि 10 लेडी कांस्टेबल संग अफेयर चलाया और पैसे ठगे। एक लेडी कांस्टेबल से तो शादी तक रचा डाली। जब पोल खुली और गिरफ्तारी हुई , तब पुलिस को जो बातें उसने बताई , उन्हें सुनकर सभी के होश उड़ गए। यही नहीं युवक ने व्व ट्रिक भी बताई , जिससे उसने 10 लेडी कांस्टेबल अपने प्रेम जाल में फँसाई।
दरअसल, 13 जुलाई को बरेली कोतवाली में एक महिला सिपाही ने शिकायत दर्ज कराई कि लखनऊ ADG ऑफिस में तैनात सिपाही राजन वर्मा ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए। उसका सैलरी अकाउंट चेंज कर दिया और उसके नाम पर 6.30 लाख रुपये का लोन लेकर बात कर ई बंद कर दी है।
शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एडीजी ऑफिस में राजन नाम का कोई सिपाही तैनात ही नहीं है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया कि राजन फर्जी सिपाही है। पुलिस ने राजन की गिरफ्तारी के लिए एक माह से अधिक तक प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। फिर पुलिस के कहने पर महिला सिपाही ने राजन से बात शुरू की और उसे बरेली बुलाया। जैसे ही राजन बरेली पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
राजन ने बताई इस ठग-विद्या की पूरी कहानी:
हालांकि गिरफ्तारी के समय भी राजन ने पुलिस को पूरी धौंस दिखाई, लेकिन जब उसे बताया गया कि पोल खुल चुकी है, तब वह शांत हुआ और पूरी सच्चाई उगल दी। राजन वर्मा ने बताया कि वह लखीमपुर खीरी के मिदनिया गढ़ी गांव का रहने वाला है और मात्र 8 वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसके घर पर पेठा बनाने की मिनी फैक्ट्री थी। अयोध्या में पेठे की सप्लाई करने के दौरान 5 साल साल सुनील गुप्ता नाम के सिपाही से मुलाकत हुई। उसने 5 लाख रुपये लिए और सिपाही बनाने का वादा किया। फिर मुखबिर बताकर अयोध्या सिविल लाइन में रहने लगा। इस दौरान परेड में शामिल होने लगा। वर्दी पहनने और पुलिस के तौर तरीके समझ गया। राजन ने बताया कि उसी दौरान उसने 1200 रुपए में वर्दी सिलवाई। अयोध्या में ही एक महिला सिपाही से दोस्ती हुई तो शादी कर ली। हालांकि उसे पता चल गया कि मैं सिपाही नहीं हूं तो उसने मुझे छोड़ दिया।
ऐसे शुरू किया प्रेम जाल बिछाने का खेल:
राजन ने बताया कि वो पहले पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपनी ही जाति की महिला सिपाहियों को चुनता था। इंस्टाग्राम-फेसबुक के जरिए भी महिला सिपाहियों से दोस्ती करता था। वर्दी में रील बनाकर उन्हें भेजता था। विभाग के कामकाज से बात शुरू करके जिंदगी से जुड़ी बातें करता था। फिर अविवाहित बताता था और मौका पाकर प्रपोज कर देता था। उसका दावा है कि अब तक उसने 10 महिला सिपाहियों के साथ ऐसा किया है।
जुए में हार गया मोटी रकम:
राजन ने बताया कि उसने सभी लेडी कांस्टेबल से 2 करोड़ से अधिक की रकम हड़प ली, लेकिन 1करोड़ 70 लाख के करीब की रकम जुए में हार गया। उसने बताया कि सबके पैसों पर खूब अय्याशी की और लग्जरी लाइफ जी रहा था।