भिवानी।
हरियाणा में अगले महीने यानि की 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन इससे पहले ही एक विधायक के रोने का मामला सामने आया है। दरअसल बीजेपी ने हरियाणा में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करते हुए कई पुराने नेताओं के टिकट काट दिए हैं। वहीं कई नए चेहरों को भी सत्ता संभाल जनता की सेवा का मौका दिया है।
विधायक शशिरंजन की रोते हुए वीडियो हुई वायरल
बता दें, भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट से एक मामला सामने आया है, जिसमे वहीं के पूर्व विधायक शशिरंजन परमार का टिकट काट दिया और उनकी जगह किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया गया। बीजेपी के प्रत्याशियों की टिकट जारी होने के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे शशिरंजन परमार भावुक होते हुए फफक-फफक रो पड़े और इस पर टिकट कटने से आहत पूर्व विधायक शशिरंजन परमार रो पड़े और पत्रकारों से कहते दिखे जिसमें वह ये भी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वह कार्यकर्ताओं को कैसे हौसला देंगे। बता दें कि पूर्व विधायक शशिरंजन परमार भिवानी और तोशाम विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे।
शशिरंजन की जगह श्रुति चौधरी को उतारा मैदान में
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में शशिरंजन ने किरण चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में शशिरंजन परमार को हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में किरण चौधरी को 72,699 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के शशि रंजन परमार को 54,640 वोट ही मिले। तीसरे स्थान पर जेजेपी के सीता राम रहे। हालांकि बाद में किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली और भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। वहीं अब भाजपा ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कांग्रेस उनकी सीट पर किसे उम्मीदवार बनाती है।