Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड का बयान: IC 814 कंधार हाईजैक के कोड नेम विवाद पर डिस्क्लेमर में होगा बदलाव

नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड का बयान: IC 814 कंधार हाईजैक के कोड नेम विवाद पर डिस्क्लेमर में होगा बदलाव

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई विजय वर्मा (Vijay Varma) स्टारर वेब सीरीज IC814: द कंधार हाईजैक (IC 814 The Kandahar Hijack) को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। दर्शकों का मानना है कि सीरीज़ में दो आतंकवादियों के नाम हिंदू नामों पर रखे गए हैं, जिसके कारण उन्होंने आपत्ति जताई है। इस आपत्ति के बाद सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकट बॉलीवुड ट्रेंड चल रहा था। वहीं, लगातार इस बवाल के चलते कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया के केंटेंट हेड को पेश होने के लिए बुलाया था, जिसके बाद कंटेंट हेड ने अपना बयान दर्ज कराया है।

हाईजैकर्स के वास्तविक और कोड नामों को किया गया अपडेट

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा कि, ” 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाईजैक से अपरिचित दर्शकों के लाभ के लिए, शुरुआती डिस्क्लेमर को हाईजैकर्स के वास्तविक और कोड नामों को अपडेट किया गया है। सीरीज में वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए कोड नामों को दर्शाया गया है। भारत में कहानी कहने का एक तरीका है और हम इन कहानियों और उनके प्रमाणिक प्रतिनिधित्व को दर्शाने के लिए कमिटिड हैं।

शेरगिल का यह बयान नई दिल्ली में इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट सेक्रेटरी संजय जाजू से मुलाकात के बाद आया है। हाईजैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए हिंदू कोड नामो और उनमें से कुछ को दिए गए कई मुद्दों पर कुछ लोगों ने चिंता जताई थी, जिसके बाद मंत्रालय ने उन्हें समन भेजा था।

सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स और बॉलीवुड को लेकर चल रहा हैशटैग ट्रेंड

बता दें कि सीरीज को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर काफी विवाद खड़ा हुआ, जिसमें कई लोगों ने दावा किया कि फिल्म निर्माता ने कथित तौर पर एक निश्चित समुदाय के आतंकवादियों को बचाने के लिए हाईजैकर्स के नाम बदलकर शंकर और भोला कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर बॉयकट नेटफ्लिक्स, बॉयकट बॉलीवुड, और #IC814 जैसे कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन कई लोग इसके समर्थन में आए हैं और कहा है कि हाईजैकर्स ने शो में दर्शाए गए कोड नामों का इस्तेमाल किया था। सीरीज में हाईजैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए उपनाम पब्लिक डोमेन में है, जिसमें 6 जनवरी 2000 को जारी केंद्रीय गृह मंत्रालय का ऑफिशियल बयान भी शामिल है।

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा जैसे कई शानदार एक्टर्स हैं। यह सीरीज 1999 के हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है। जो कि कैप्टन देवी शरण और सृंजय चौधरी द्वारा लिखित फ्लाइट इनटू फीयर नामक बुक से इंस्पायर है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups