नई दिल्ली।
केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) की 12 वार्ड समितियों के चुनाव आज ही संपन्न होंगे। उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के निर्देशानुसार, MCD के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार के आदेश पर चुनाव का निर्णय
एलजी सक्सेना ने MCD के आयुक्त अश्विनी कुमार को निर्देश दिया कि सभी वार्ड समितियों के चुनाव आज ही कराए जाएं। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार देने के बाद लिया गया। इससे पहले, मेयर शैली ओबराय ने वार्ड समितियों के चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था।
12 वार्ड समितियों के प्रमुखों का चुनाव आज
दिल्ली नगर निगम के 12 जोनों के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, और स्टेंडिंग कमेटी के एक सदस्य का चुनाव आज, 4 सितंबर को निर्धारित समय पर होगा। हालांकि, इस चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव देखने को मिला, जिसे अब केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से शांत कर दिया गया है।
रात को जारी हुई अधिसूचना
रात को राष्ट्रपति के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें उपराज्यपाल को किसी भी निकाय, बोर्ड, या प्राधिकरण में पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया गया। इसके तुरंत बाद, MCD कमिश्नर ने भी आदेश जारी किया, जिसमें सभी 12 जोनों के डिप्टी कमिश्नर्स को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया।
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग
MCD कमिश्नर के आदेश के अनुसार, निगम सचिव ने भी एक नोटिस जारी किया, जिसमें 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सभी वार्ड समितियों के चुनाव करवाए जाने की बात कही गई। सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए, और इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।
मेयर ओबराय का विरोध
मेयर शैली ओबराय ने पहले पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि “मेरी अंतरात्मा अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत नहीं देती। नामांकन के लिए पर्याप्त समय न दिए जाने के कारण कई पार्षद नामांकन दाखिल नहीं कर पाए हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए जरूरी है।”