नई दिल्ली।
दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मंगलवार रात बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि, विमान की लैंडिंग के बाद की गई गहन जांच में बम की धमकी को महज अफवाह पाया गया।
सुरक्षा बलों ने किया विमान की जांच
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशक एस राजा रेड्डी ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाली कॉल मिली थी, जिसके बाद एयरलाइन और विशाखापट्टनम एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की और जांच में पता चला कि यह एक झूठी कॉल थी।
विमान में 107 यात्री थे
विमान में 107 यात्री सवार थे। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को खाली कर दिया गया और सुरक्षा बलों ने उसकी जांच की। हालांकि, विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रेड्डी ने बताया कि इस बीच, दिल्ली के लिए वापसी उड़ान की बोर्डिंग शुरू हो गई है, और यह लगभग 12.30 बजे रवाना होने वाली है।
सघन चेकिंग के बाद सब कुछ सामान्य
रात के करीब एक बजे, जब विमान आसमान में था, विशाखापट्टनम एयरपोर्ट स्टाफ को बम की धमकी भरा फोन मिला। इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते ने विमान को घेर लिया और डॉग स्क्वाड के साथ सघन चेकिंग की। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकालकर सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया और उनके सामान की भी जांच की गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद, एयरपोर्ट निदेशक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ धमकी का मामला दर्ज कराया है।