गाजियाबाद।
गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने फांसी लगाने से पहले दो वीडियो बनाकर अपनी पत्नी व उसके परिजनों पर आरोप लगाया है।
मामला DLF कॉलोनी का है। यहां मूलरूप से बुलंदशहर के सबदल पुर गांव के जगजीत सिंह राणा परिवार सहित रहते थे। बताया जा रहा है कि उनके पारिवारिक क्लेश चल रहा था। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी उमाकांत उर्फ गुड़िया अपने बच्चों को लेकर आने मायके खुर्जा चली गई थी। 38 साल की जगजीत सिंह राणा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
मरने से पहले बनाई दो वीडियो:
फांसी पर झूलने से पहले जगजीत ने दो वीडियो बनाई। 3 मिनट के अपने पहले वीडियो में जगजीत ने कहा कि मैं अपने पूरे होशो हवास में यह वीडियो अपलोड कर रहा हूं। मुझे मेरी जान का खतरा है। मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा हूं । पत्नी, घर वालों , उसकी बहनों और पूरे परिवार रिश्तेदारों के द्वारा मुझ पर ऐसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि मैं उन्हें सहन नहीं कर पा रहा हूं। सभी मुझे मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहे हैं । मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता । मैं किसी को समझा नहीं सकता कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं । पुलिस प्रशासन से रिक्वेस्ट करूंगा कि इनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मेरी प्रॉपर्टी में से एक सी बराबर हिस्सा भी इनको ना दिया जाए। मेरे बच्चों को भी हिस्सा न दिया जाए क्योंकि हो सकता है कि वह मेरे बच्चे भी ना हो। मैं अब सहन नहीं कर पा रहा हूं। सहनशक्ति खत्म हो गई है। मेरा अनुरोध है कि करने के बाद में अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा किया जाए। मेरे मां-बाप भाई बहन पत्नी या किसी को भी मेरे मरने पर चेहरा ना दिखाई जाए ,ना ही मेरे पार्थिव शरीर को हाथ लगाने दिया जाए। मेरी बस यही इच्छा है । मैं सबसे दूर जा रहा हूं। मैं इन सबको खुश देखना चाह रहा हूं । राम राम जी ।
इसके बाद 25 सेकंड की एक दूसरी वीडियो में जगजीत सिंह राणा ने अपनी मौत के लिए पत्नी उमाकांत उर्फ गुड़िया, ससुर बृजेश कुमार सोलंकी, साला शिवम सोलंकी और सास कुसुम देवी सहित पत्नी की सारी बहनों को जिम्मेदार ठहराया है। ये वीडियो जगजीत ने 12 लोगों के मोबाइल पर भेजी। जिसमें पड़ोसी मेडिकल स्टोर का संचालक भी शामिल था । जब तक वीडियो देखकर पहुंचा, तब तक गेट बंद था और जगजीत सिंह राणा फांसी पर झूल चुका था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। किसी प्रकार की शिकायत परिजनों द्वारा दिए जाने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।