गाजियाबाद,
गाजियाबाद के मोदीनगर में शोरूम में कूमल लगाकर बदमाशा 50 एलईडी चोरी करके ले गए। थाने से 300 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में गुस्सा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। नई दिल्ली के मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी नईम की गांव भोजपुर में 15 दिन पहले एसएच टेक इंटरप्राइजेज के नाम से गोदाम खोला है। गोदाम में हापुड़ के तगासराय निवासी सतीश कुमार सैनी को मैनेजर के पद पर रखा है। गोदाम में 20 लाख रुपए की कीमत की एलईडी रखी थी। सोमवार देर रात गोदाम की खेत की और की दीवार में कूमल करके 50 एलईडी चोरों ने चोरी कर ली। जबकि 2 एलईडी खेत में पड़ी मिली। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। इस मामले में गोदाम के मैनेजर ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।