हरियाणा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की खबर सामने आने से सियासी बिगुल बजना शुरू हों गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति को लेकर हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने पर अन्य नेताओं से फीडबैक मांगा है।
राहुल गाँधी का मैं स्वागत करता हूँ : संजय सिंह
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “राहुल गांधी के कथन का स्वागत मैं करता हूं। बीजेपी को हराना हम सबकी प्राथमिकता है। नफरत, जनविरोधी, किसान विरोधी, नौजवानों के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ हमारा मोर्चा है। उन्हें हराना हमारी प्राथमिकता है।” हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक रूप से हरियाणा के प्रभारी संदीप पाठक, सुशील गुप्ता बात करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी देंगे। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। ये हरियाणा से संबंधित चुनाव है। ये किसी ऐसे प्रदेश का चुनाव नहीं है, जहां पर मैं प्रभारी हूं।”
AAP-कांग्रेस गठबंधन पर मंथन
हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी मजबूती से हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में जुड़े हुए हैं. कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. यदि गठबंधन होगा तो सीटों का बटवारा भी होगा.
पिछले चुनाव में AAP ने जजपा से मिलाया था हाथः हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का गठबंधन हुआ था. दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इससे जजपा को फायदा हुआ था. चुनाव के बाद जजपा ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और दुष्यंत चौटाला बीजेपी की अगुवाई में बनी सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए.