Thursday, December 26, 2024
Home Featured जाने बॉलीवुड के किस मशहूर फिल्म डायरेक्टर को सलमान खान ने मारा थप्पड़, बाद में मांगनी पड़ी माफ़ी

जाने बॉलीवुड के किस मशहूर फिल्म डायरेक्टर को सलमान खान ने मारा थप्पड़, बाद में मांगनी पड़ी माफ़ी

by POOJA BHARTI
0 comment

मुंबई।

बॉलीवुड के कहे जाने वाले दंबग सलमान खान को कौन नहीं जानता। उनकी जबरदस्त एक्टिंग और स्ट्रेटफॉरवर्ड पर्सनालिटी के तो सभी दीवाने है। ये तो सभी को मालूम है कि अपने बेबाक और गुस्सैल अंदाज के लिए मशहूर भाईजान को जब गुस्सा आता है तो वो अपनी सारी हदें भूल जाते हैं। सलमान खान के कई सारे ऐसे किस्से हैं जिसमें उन्होंने अपने गुस्से की वजह से कई बार लड़ाई झगड़े किए हैं और लोगों पर हाथ उठाया है। ऐसे में आज हम आपको वो किस्सा बताएंगे जिसमें एक्टर ने देश के सबसे मशहूर डायरेक्टर और शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई पर ही हाथ उठा दिया था, तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा किस्सा।

सलमान खान को हुआ था पछतावा

दरअसल सलमान खान के पिता और मशहूर राइटर सलीम खान ने जूम के साथ दिए एक पूराने इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया था, जिसमें सलमान ने सुभाष को थप्पड़ मार दिया था। सलीम ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ये घटना इसलिए हुई थी, क्योंकि सलमान उस दौरान ज्यादा शराब की वजह से नशे में थे और ऐसा करने के बाद उन्हें इस चीज का पछतावा भी हुआ।

शराब को दोषी ठहराया

सलीम ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘झगड़े के बाद अगली सुबह जब मैं चाय पी रहा था, तो वो मेरे पास आया और मुझे घटना के बारे में बताया। मैंने उससे पूछा कि क्या उसे एहसास है कि यह उसकी गलती थी और उसने तुंरत स्वीकार किया कि उसकी गलती थी और झगड़ के लिए उसने शराब को दोषी ठहराया। इसके बाद मैंने उसे सलाह दी कि वह फोन उठाए और सुभाष से माफी मांगे और उसने ऐसा किया।’

सलमान ने थप्पड़ मारने वाली स्वीकारी, अब सुभाष घई और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं

2002 में पब्लिश्ड लेहरन की एक पुरानी रिपोर्ट में, सलमान खान ने एक पार्टी में सुभाष को थप्पड़ मारेन वाली बात को स्वीकार किया था और कहा था कि उन्होंने अगले ही दिन माफी भी मांगी थी। इस बारे में बात करते हुए भाईजान ने कहा था कि ‘मैंने खुद को हर जगह पर चोट पहुंचाई है। मैं किसी और को चोट नहीं पहुंचा सकता। मैंने सिर्फ सुभाष घई को मारा है, फिर भी मैंने अगले दिन उनसे माफी मांगी और उस व्यक्ति ने मुझे चम्मच से मारा, मेरे चेहरे पर एक प्लेट लगभग तोड़ दी और मेरे जूतों पर यूरिन कर दिया और मेरी गर्दन पकड़ ली मैं अपने आप पर काबू नहीं रख पाया और देखो क्या हुआ। अगले दिन मुझे जाकर माफी मांगनी पड़ी।’ बता दें कि सुभाष घई और सलमान खान अब कई सालों से करीबी दोस्त हैं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups