आम आदमी पार्टी से दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह तड़के ईडी की रेड पड़ी है। विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए आये हैं।
तीन दिन पहले मेरी सास का ऑपरेशन हुआ है
जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ईडी ने दस्तक दी, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ” मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए”. ऑफिसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं”.
ईडी के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी
अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं. अमानतुल्लाह की पत्नी ने कहा, तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? विधायक ने कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं है. अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने कहा, उनकी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है, उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी.
ईडी की रेड पर बीजेपी की टिप्पणी
अमानतुल्लाह खान के आवास पर पड़ी रेड के दावे पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा, ‘जो बोयेगा वही काटेगा, काश आपने यह याद रखा होता।’