Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में 5 करोड़ की डकैती , सन्न रह गई धर्म की नगरी

दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में 5 करोड़ की डकैती , सन्न रह गई धर्म की नगरी

by Watan Kesari
0 comment

हरिद्वार।

Robbery worth Rs 5 crore in jewelery showroom:- हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में सोने चांदी के करोड़ों रुपए के आभूषण की डकैती से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।
बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में मिर्ची स्प्रे डालकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। और तमंचे के बल पर डकैती की खौफनाक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर मोड़ पर श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने ज्वैलर्स की शोरूम में घुसते ही पहले मिर्ची वाला स्प्रे आंखों में डाल दिया। जिसके बाद फायरिंग कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशो ने करीब 4 से 5 करोड़ रुपए के सोने चांदी के आभूषण की डकैती की घटना को अंजाम दिया है।
सूचना मिलते ही जिलेभर के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से पूछताछ में जुटे हुए हैं। और साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर, व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
दिन-दिहाड़े रानीपुर मोड़ पर श्री बालाजी ज्वैलर्स पर नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारियों ने बाइक से बदमाशो का पीछा किया तो बदमाशो ने पीछा कर रहे कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डराया और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही इस लूट का खुलासा होगा और घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जेल में होंगे।

इस अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी:
इस बीच एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर के चंद्राचार्य चौक पर हुई पांच करोड रुपए की डकैती खोलने की बड़ी जिम्मेदारी दी है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली की जिम्मेदारी देते हुए ज्वालापुर कोतवाल बनाया है। प्रदीप बिष्ट इससे पहले कनखल, रानीपुर, गंगनहर, मंगलौर कोतवाली में भी सेवाएं दे चुके हैं।
और अपने निडर व अनुशासित स्वभाव के कारण काफी लोकप्रिय भी रहे हैं। और उन्होंने अपनी सेवाओं में अब कई सनसनीखेज खुलासा किए हैं।

वर्ष 2018 में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा था। इस दौरान उनके हाथ में बदमाशों की गोली भी लगी, लेकिन इसके बावजूद भी वह मोर्चे पर डटे रहे और बदमाशों को भागने नहीं दिया। इस बीच उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलना, एसएसपी के विश्वास पर खरा उतरना पड़ेगा।

हरिद्वार से पीयूष चौहान की रिपोर्ट।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups