नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला गौर सौन्दर्यम सोसायटी में देखने को मिला। जब एक लिफ्ट अचानक से 20 वें फ्लोर पर अटक गई। लिफ्ट करीब 15 मिनट तक फंसी रही। जिसमें 04 लोग उसके अंदर ही फंसे रहे। गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट खोलकर महिला समेत 04 लोगों को बाहर निकाला। गौर सौन्दर्यम सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। दरअसल लिफ्ट में सवार होकर एक महिला सहित चार लोग 22 वीं फ्लोर पर जा रहे थे। जैसे ही लिफ्ट 22 वें फ्लोर पर पहुंची, तभी अचानक से झटका लगा। इसके बाद लिफ्ट 19 वें और 20 वें फ्लोर के बीच में अटक गई। लिफ्ट में फंसे लोगों ने इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल किया, लेकिन उसने भी काम करना बंद कर दिया था। इस दौरान लिफ्ट में बंद लोग काफी घबरा गए और उन्होंने लिफ्ट को पीटना शुरू कर दिया। यह आवाज सुनकर एक गार्ड मौके पर पहुंचा और उसने कड़ी मशक्कत करते हुए उन सभी लोगों को जैसे-तैसे लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान करीब 15 मिनट तक यह लोग लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे। लिफ्ट में लोगों के फंसने का किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बना लिया गया ।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रेनो वेस्ट की घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है। उनका कहना है कि यह हर सोसाइटी में देखने को मिलता है, आए दिन लिफ्ट में लोग फंसते रहते है।
Greater Noida West : गौर सौंदर्यम सोसाइटी में 20 में फ्लोर पर लिफ्ट फंसने से चार लोग 15 मिनट तक फंसे रहे,अटकी रही लोगों कि सांसें।
“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”