नई दिल्ली।
Disillusioned with BJP within 4 days, Bawana Corporation Councilor takes U-turn and returns home to AAP :- राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी नूराकुश्ती चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप से लेकर जोड़ तोड़ से जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी(आप) के 5 निगम पार्षद पार्टी छोड़ भाजपाई हुए ,तो भाजपा फूली नहीं समा रही थी, अब गुरुवार को उन्हीं पार्षदों में से एक नए यूटर्न लेते हुए ‘आप’ में घरवापसी कर बीजेपी को झटका दे दिया है।
गुरुवार को बवाना से निगम पार्षद रामचंद्र बीजेपी का दामन छोड़ दोबारा से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र को वापस पार्टी में शामिल कराया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में निगम पार्षद रामचंद्र रविवार को आप के अन्य पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे। गुरुवार को रामचन्द्र ने मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में कहा कि बीजेपी जॉइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी। जीवन भर अब आम आदमी पार्टी के साथ रहूँगा।
बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों से बात की, पार्टी से मिले आश्वासन के बाद रामचंद्र आम आदमी पार्टी में दोबारा वापस आ गए। आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों में वार्ड 30 से निगम पार्षद पवन सहरावत, वार्ड 180 से निगम पार्षद मंजू निर्मल, वार्ड 177 से पार्षद ममता पवन, वार्ड 178 से पार्षद सुगंधा बिधूड़ी के नाम भी शामिल हैं।