Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News डीटीसी बस में लगी भीषण आग, सवार थे 50 यात्री… मच गई चीख-पुकार

डीटीसी बस में लगी भीषण आग, सवार थे 50 यात्री… मच गई चीख-पुकार

by POOJA BHARTI
0 comment

पूर्वी दिल्ली।

A massive fire broke out in a DTC bus, 50 passengers were on board… there was screams. :- पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बस में आग लगने के तुरंत बाद सभी यात्रियों को बचा लिया गया, जिससे हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि सुबह 9:42 बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली और आग बुझाने के लिए तीन दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण वाहन के ‘एयर कंडीशनिंग सिस्टम’ में ‘शॉर्ट सर्किट’ होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि घटना के समय डीटीसी की बस सीमापुरी जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र भोला ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार ने बस के इंजन से धुआं निकलता देखा और बस चालक को इसकी जानकारी दी। चालक ने तुरंत बस रोक दी तथा यात्रियों को उतरने के लिए कहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 50 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण जगतपुरी यातायात बत्ती के पास भारी जाम लग गया, जिससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई। बाद में यातायात पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups