Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News 4 गुना नकली नोटों का झांसा देकर ठग लिए असली 2 करोड़ रुपए, कहानी किसी फ़िल्म से कम नहीं….

4 गुना नकली नोटों का झांसा देकर ठग लिए असली 2 करोड़ रुपए, कहानी किसी फ़िल्म से कम नहीं….

by POOJA BHARTI
0 comment

गोरखपुर।

2 crore real rupees were cheated by giving 4 times fake currency notes:- सहजनवा पुलिस,एसओजी और सर्विसलांस टीम ने अथक प्रयास के बाद एक ऐसे एक गैंग का खुलासा करने में सफलता पाई है। जो चार गुना पर नकली नोट देने का ख्वाब दिखाकर,व्यापारी वर्ग से करोड़ो की ठगी करता था।सहजनवा क्षेत्र का रहने वाला एक व्यवसाई वर्षो से कोलकाता में रहकर बड़े पैमाने पर पेंट पॉलिश का कारोबार करता हैं।उसी के क्षेत्र का रहने वाला अमरजीत बेलदार भी उसके वहां काम करता था गांव आने के बाद उसने अपने दोस्तों को बताया कि उसका मालिक पैसे वाला हैं।

जिसके बाद इन लोगों ने मिलकर व्यावसायिक को ठगने का प्लान तैयार किया और सभी ठगों को एक एक किरदार दिया गया।फिर यह लोग एक गाड़ी बुक करके कोलकाता पहुचे और व्यवसायी को अपने झांसी में लेते हुए।उसे 10 हजार रुपये देते हुए। कहा कि यह सब नोट नकली है।आप इसको बाजार में चला कर देख लीजिए।हालांकि व्यवसाई को दिए गए सारे रुपए।पहले से ही असली थे इसलिए बड़े आसानी से वह मार्केट में चल गए।जिसके बाद व्यवसायी को इन लोगो पर कुछ भरोसा हो गया। व्यवसायी का भरोसा जीतने के लिए इन लोगों ने नकली नोट बताकर फिर से उसे ₹50000 का असली नोट दिया।

अपनी शंका मिटाने के लिए व्यवसायी 50 हजार रुपये लेकर बैंक में पहुंचे और उनको जमा किया।इस दौरान बैक में भी पैसे आसानी से जमा हो गए।जिसके बाद व्यापारी को पूरा भरोसा हो गया कि यह सारे नकली नोट मार्केट में बड़े आसानी से चल जा रहे है। क्योंकि दिये गए सभी  नोट पहले से असली थे। इसलिए इन लोगों ने प्लान के तहत असली नोट देखकर व्यापारी को नकली नोट बताया। फिर इन ठगों ने व्यवसायी से कहा कि आप हमें दो करोड रुपए दीजिए।जिसके एवज में हम आपको 8 करोड रुपए नकली नोट देंगे।इसके बाद पूरी डील फाइनल हुई और 50 लाख रुपये व्यवसायी ने इन लोगो को तत्काल दिया।और डेढ़ करोड़ रुपए लेकर गोरखपुर के सहजनवा पहुंचे।

जहां पहले से इन लोगों ने प्लान बनाया था जैसे ही पैसे का बैग इनके हाथ में आएगा वैसे ही इन लोगों के द्वारा बनाए गए हैं पीआरडी के जवान जो पुलिस के भूमिका में चार पहिया वाहन से उतरते ही रेड डालेंगे।और डर के मारे व्यापारी पूरे मामले को छुपा कर वहां से भाग जाएगा। हालांकि प्लान के तहत सभी कामों को अंजाम दिया गया। लेकिन व्यापारी द्वारा कुछ दिनों बाद पुलिस से शिकायत करते हुए।बताया गया कि कुछ लोगों ने जमीन देने के नाम पर उससे दो करोड रुपए ठग लिए है।बड़ी रकम होने के नाते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दिया।

एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस एसओजी और सर्विसलांस टीम को पूरे मामले के लिए लगाया गया था। कड़ी मेहनत के बाद इन टीम ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद यह पता चला कि जमीन के नाम पर पैसे का लेनदेन नहीं हुआ था।बल्कि नकली नोट देने के नाम पर व्यवसाई को ठगा गया था। पुलिस ने गैंग सरगना अमरजीत बेलदार सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस इनके पास से गबन किये गए लगभग 29 लाख रुपए और एक ठगी के पैसे से खरीदी गयी। चार पहिया वाहन को बरामद किया है।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।जिनके पास बाकी रकम है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही इस घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी ने ₹25000 इनाम देने की भी घोषणा किया है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups