नई दिल्ली।
Woman cheated of Rs 25 lakh in the name of canceling insurance :- दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है। ये ठग फर्जी बीमा लोकपाल बनकर लोगों के बीमे कैंसिल कराने के नाम पर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था। इसके कब्जे से पुलिस ने 4.17 लाख रुपये कैश, 01 कार, 01 इलेक्ट्रिक स्कूटी, सोने के कई आभूषण और 05 मोबाइल/लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी की पहचान विकास (31) के रूप में हुई है। यह नरेला के स्वतंत्रता नगर का रहने वाला है।
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के माध्यम से साइबर थाने को नरेला के स्वतंत्रता नगर की रहने वाली एक महिला से ठगी की शिकायत मिली थी। जिसमें महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि, वर्ष 2022-23 में आईसीआईसीआई बैंक के एक एजेंट द्वारा फर्जी नियम एवं शर्तों को बता कर 5 बीमा पॉलिसी बेच गयी थी।
कुछ समय पहले उन्हें बीमा को रद्द कराने से सम्बंधित फर्जी फोन कॉल आने लगे। फोन करने वाले ने खुद को बीमा लोकपाल अधिकारी बताया और बीमा रद्दीकरण का झांसा देकर उनसे 20-25 लाख रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। जांच के दौरान टीम ने कथित फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जानकारी हासिल की और विभिन्न स्रोतों से अन्य तकनीकी विवरण भी प्राप्त किए। जिसकी सहायता से पुलिस को आरोपी की लोकेशन लगातार स्वतंत्र नगर में ही होने का पता चला। जिस पर एसएचओ साइबर पुलिस के नेतृत्व में एक टीम ने संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की और आरोपी विकास को दबोच लिया।