नोएडा।
थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले दिनेश बीती रात को बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रायपुर गांव के पास अज्ञात मारुति वैगनआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
138