गाजियाबाद।
YouTuber spread rumor of Defense Minister’s demise, FIR filed :- गाजियाबाद में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि उसने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निधन की अफवाह फैलाई और फर्जी खबर चला दी। शुक्रवार रात में कई लोग थाना शालीमार गार्डन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शालीमार गार्डन निवासी राजेश सिंह ने बताया- एक यूट्यूब चैनल रक्षामंत्री के निधन की झूठी खबर चला रहा है। इससे समर्थकों में भारी रोष और विरोध है।
इस खबर से कई जगह प्रदर्शन और विरोध हो रहा है। पुलिस ने यूट्यूब चैनल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-197, 353 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर राजेश कुमार को दी गई है। शिकायकर्ता ने पुलिस को यूट्यूब की क्लिप भी बतौर सुबूत मुहैया कराई है। राजनाथ सिंह देश के रक्षामंत्री हैं और गाजियाबाद से सांसद भी रह चुके हैं। ये अफवाह ऐसे वक्त फैलाई गई, जब वो वॉशिंगटन में मौजूद हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।