गाजियाबाद।
गाजियाबाद के मोदीनगर की एक कॉलोनी में कुत्तों को रोटी डालने गई युवती के साथ कॉलोनी के रहने वाले तीन युवकों ने अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने युवती और उसके भाई को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस बारे में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवक परिवार सहित रहते हैं। युवक का आरोप है कि कॉलोनी के रहने वाले तीन युवक मेरी बहन को काफी समय से परेशान कर रहे थे। यह बात मेरी बहन ने काफी समय पहले बताई थी। लेकिन विवाद ना बढ़े, इसलिए वह चुप हो गई।
बीती देर रात को युवती कॉलोनी में सड़क पर कुत्तों को खाना डालने के लिए गई थी। आरोप है कि इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठे तीनों युवकों ने युवती पर अश्लील टिप्पणी करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं युवती से छेड़छाड़ करना भी शुरू कर दिया। जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर जब भाई युवती को बचाने के लिए पहुंचा, तो उसके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की गई। लोगों को आता देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। युवती के भाई ने इस बारे में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।