गोरखपुर/नेपाल।
भारत के उत्तरप्रदेश से नेपाल जा रही बस वहां की एक स्थानीय नदी में गिर गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बस में कुल 40 भारतीय सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई। अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवींद्र रेग्मी ने कहा कि बाकी यात्रियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बचाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। यात्रियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ लोग अभी बोल नहीं पा रहे हैं।
गोरखपुर की है बस:
मिली जानकारी के अनुसार बस नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी। बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। नेपाली मीडिया के मुताबिक, यह बस पृथ्वीराज मार्ग के दमौली मुगलिंग रोड खंड मार्स्यांगदी नदी में गिर गई है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण मोड़ पर कंट्रोल खोना बताया जा रहा है।