नई दिल्ली।
दिल्ली के द्वारका से बुधवार को एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई। यहां डाबड़ी इलाके में एक घर से 32 साल के युवक का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी को आखिरी बार घर पर ताला लगाकर जाते देखा गया था।
दरअसल द्वारका के डाबरी थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक घर के भीतर से जब बदबू फैलने लगी तो आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची। दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक व्यक्ति का शव था। जिसकी पहचान 32 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। शव सड़ने की अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का कुछ अता पता नहीं चल रहा है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि सचिन ने कुछ वक्त पहले ही इस मकान को किराए पर लिया था और वो अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। पड़ोसियों के कहना है कि कुछ दिन पहले पत्नी को ताला लगा कर जाते हुए देखा गया था। उसके बाद से सचिन को किसी ने नहीं देखा। मौके पर पुलिस द्वारा फॉरेंसिक और क्राइम टीम को बुलवाकर भी सारे साक्ष्य उठाए गए और जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के पिछले कुछ दिनों के फुटेज को चेक कर रही है ताकि उसकी पत्नी का पता लगाया जा सके।