पूर्वी दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों की नाराजगी पर डीसीपी जॉय टिर्की ने सख्त कदम उठाते हुए दो थानों के 7 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
यह कार्रवाई नंद नगरी और करावल नगर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर की गई है। इन पुलिसकर्मियों में दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल नंद नगरी थाने के हैं जबकि दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल करावल नगर थाने के हैं। यह सभी अपने थानों में बीट में तैनात थे।
लोगों ने किया था प्रदर्शन:
दरअसल जिले में बढ़ते अपराध और ऑर्गेनाइज्ड क्राईम से परेशान इलाके के लोगों ने अपना गुस्सा दिखाते हुए डीसीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया था कि इलाके के पुलिसकर्मी आपराधिक वारदातों को रोकने में नाकामयाब है और कई पुलिसकर्मी संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी ने दो थानों के पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है।