मुरादनगर।
When Nandi Baba’s idol drank milk, a crowd gathered in the pagoda. :- हिसाली गांव के मां दुर्गा मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीने का मामला सामने आया है। मंदिर के बाहर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। दूध लेकर लोग मंदिर पहुंच गये।मां दुर्गा मंदिर के पंडित विजय कुमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे गांव निवासी महिला ममता मंदिर में पूजा के लिए आई थी। मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में नंदी बाबा की प्रतिमा को उन्होंने चम्मच से दूध पिलाना शुरू किया, महिला ने यह बात पंडित विजय कुमार को बताई। इसके बाद गांव के लोगों ने जैसी ही खबर सुनी कि भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय और उनकी सवारी नंदी बाबा दूध पी रहे है तो वह लोटा, कटोरी, चम्मच लेकर नंदी को दूध पिलाने के लिए मंदिर की तरफ दौड़ पड़े।
नंदी बाबा को दूध पिलाने के लिए शिवभक्तों की कतार लग गई। इस दौरान मंदिर परिसर में लगातार भगवान भोलेनाथ का जयकारा गूंजता रहा। नंदी बाबा के मुंह से लोग दूध का चम्मच लगाते है तो देखते ही देखते वह खाली जाता है। पंडित विनोद कुमार का भक्त इसे भगवान का चमत्कार मानकर मंदिर में पहुंच रहे है। प्रधान पुत्र राहुल सैन ने बताया कि सूचना पर मंदिर जाकर लोगों को समझाय कि भगवान को मन से मानिए। ऐसी बातों पर विश्वास न करें। अपने कर्मो का अच्छा रखे सब अच्छा होगा। शिवभक्तों ने नंदी बाबा को दूध पिलाकर सुख समृद्धि की कामना की। जैसे जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिली, लोग दौड़े चले आए ।