Monday, March 17, 2025
Home Breaking-News दिल्ली का एयरपोर्ट बना नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला देश का पहला हवाई अड्डा 

दिल्ली का एयरपोर्ट बना नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला देश का पहला हवाई अड्डा 

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

Delhi airport becomes the first airport in the country with net zero carbon emissions :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) को नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है। ऐसा दर्जा प्राप्त करने वाला ये पहला भारतीय एयरपोर्ट है।  जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने घोषित किया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ACI के ACL कार्यक्रम के तहत नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट का दर्जा (स्तर 5 प्रमाणन) सफलतापूर्वक हासिल करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है।

6 साल पहले ही पूरा किया लक्ष्य:

मिली जानकारी के अनुसार शुरू में हवाई अड्डे ने 2030 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन रिन्यूअबल एनर्जी के उपयोग, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और हरित हवाई अड्डे के लिए बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न उपायों के माध्यम से डायल ने अपने लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया। 

एक कार्यक्रम के दौरान डायल सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा कि एयरपोर्ट संचालन से कार्बन उत्सर्जन को कम करना आईजीआई एयरपोर्ट में हमारे लिए एक प्रमुख फोकस रहा है। 2016 में कार्बन-न्यूट्रल स्थिति और 2020 में लेवल 4+ संक्रमण मान्यता प्राप्त करना केवल शुरुआत थी। 2024 में पांच स्तर के शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन मान्यता प्राप्त करने के साथ, हमने एक बार फिर निरंतर सुधार और पर्यावरण अनुकूल पहल के मामले में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।’’

विदेह कुमार ने कहा कि जैसा कि हम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करते हैं, हम अपने कार्बन पदचिह्न को और कम करने और स्कोप 3 उत्सर्जन को संबोधित करने के लिए स्थायी विमानन ईंधन विकल्पों की खोज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी लक्ष्य तिथि से पहले एसीआई के लेवल 5 प्रमाणन को प्राप्त करना स्थिरता और नवाचार के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups