नई दिल्ली।
Jailor dipak sharma suspended :- दिल्ली के फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले और सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले जेलर दीपक शर्मा एक पार्टी में डांस करके बुरे फंसे । अब विभाग ने उनके खिलाफ एक्शन ले लिया है।
दरअसल, दीपक शर्मा गुरुवार शाम को घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे। सीमा पुरी में आयोजित इस पार्टी में दीपक शर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ सॉन्ग पर डांस कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने कमर पर लगी पिस्टल कवर से निकाली और उसे लहराते हुए डांस करने लगे। इस दौरान उनका पिस्टल के साथ डांस का वीडियो पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही हुए ट्रोल:
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दीपक शर्मा ट्रोल हो गए और लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। किसी ने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया , तो किसी ने कार्रवाई की मांग कर डाली।
हुए सस्पेंड :
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ के डीजी ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मामली की जांच भी तिहाड़ के अधिकारी को सौंपी गई है। दीपक शर्मा वर्तमान में मंडोली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हैं।
कैंसिल होगा पिस्टल का लाइसेंस:
उधर, वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस ने जेलर दीपक शर्मा के पिस्टल लाईसेंस को निरस्त करने के लिए लेटर लिखा है। डीसीपी शहादरा की तरफ से ये लेटर लिखा गया है। ये लेटर दिल्ली पुलिस के लाइसेंस डिपार्टमेंट और तिहाड़ जेल के अधिकारियों को लिखा गया है। डीसीपी ने अपने लेटर में लिखा है कि दीपक शर्मा एक अधिकारी हैं और उनको इस तरह से पिस्टल की नुमाइश नहीं करनी चाहिए थी। ये पिस्टल दीपक शर्मा के नाम पर है।
बॉडीबिल्डिंग के कई खिताब जीते:

दीपक शर्मा ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के तौर पर 2014 में पहला कॉम्पिटिशन लड़ा था। इसके बाद वे अभी तक कई टाइटल जीत चुके हैं। मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई टाइटल दीपक शर्मा के नाम हैं।