नई दिल्ली।
Atishi crying during express sisodiya’s bail emotions:- दिल्ली के तथाकथित आबकारी घोटाले में पिछले 16 महीनों से अधिक समय से जेल में बंद दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाने पर आम आदमी पार्टी में खासी खुशी है। इसी कड़ी में सिसोदिया की जमानत की खबर साझा करते हुए नसीरपुर इलाके में नए स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची मंत्री आतिशी लोगों को संबोधित करते हुए मंच पर ही रो पड़ीं। इस दौरान उन्होंने लोगों ने पानी पिलाया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक को एक झूठे केस में 17 महीने तक जेल में रखा गया। आज का दिन भारत के शिक्षा के इतिहास में लिखा जाएगा कि शिक्षा क्रांति के जनक की बेल हुई। आज सच्चाई की जीत हुई। दिल्ली के बच्चों की जीत हुई।
ये भी पढ़ें:- सिसोदिया को ‘सुप्रीम’ राहत , जेल से बाहर का रास्ता साफ।
उन्होंने आगे कहा कि, 17 महीने जेल में रहने के बाद आज मनीष सिसोदिया की जमानत हुई है। ये दिखाता है कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं। उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाया गया। उन्होंने दिल्ली के बच्चों के हाथ की लकीर बदल डाली, उनका भविष्य बदल डाला। अब हम इंतजार कर रहे है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। मुझे लगता है कि दिल्ली में ऐसी कोई मां नहीं होगी, जिसने अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर आंसू न बहाए हों, या कोई ऐसी बहन नहीं होगी जिसने व्रत न रखा हो।