बंदायू।
बदायूं साइबर क्राइम के जाल से आम आदमी तो क्या सरकारी अधिकारी भी फसने से बच नहीं पा रहे हैं ताजा मामला सदर तहसील में तैनात तहसीलदार सुरेंद्र कुमार से 50 हजार की ठगी का है तहसीलदार ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एकाउंट होल्ड कर दिया है और पैसे की रिकबरी के प्रयास किये जा रहे हैं।
दरसल पूरा मामला सदर तहसील में तैनात तहसीलदार सुरेंद्र कुमार से ठगी का है तहसीलदार साहब के मोबाइल नंबर पर रविवार को एक मैसेज आया उस नंबर पर डीपी की जगह जिलाधिकारी का फोटो और नाम लिखा हुआ था तहसीलदार साहब कांवर यात्रा की ड्यूटी में लगे हुए थे उन्होंने मैसेज पढ़ तो उसमें 50 हजार रुपये एकाउंट में डालने को लिखा गया था ज्यादा व्यस्तता के कारण तहसीलदार ने उस मैसेज की तस्दीक करने की कोशिश नहीं की और बताये गये अकाउंट में 50 हजार रुपये डाल दिए कुछ देर बाद फिर इस नंबर से कुछ और रुपए की मांग की गई तब तहसीलदार को शक हुआ और उन्होंने जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर उनसे बात की जिलाधिकारी के मना करने पर तहसीलदार को ठगी का एहसास हुआ फिलहाल मामले की शिकायत तहसीलदार ने साइबर थाना पुलिस से की है पुलिस की जांच में मोबाइल नंबर श्रीलंका का निकला है फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खाते को होल्ड कर दिया है।
पूरे मामले पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि तहसीलदार सदर ने तहरीर के माध्यम से अवगत करवाया है कि उनके खाते से किसी ने 50 हजार की ठगी जिला अधिकारी की फर्जी डीपी लगाकर कर ली है इस संबंध में उनकी तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।