Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News डीएम की फर्जी आईडी दिखा तहसीलदार से ठग लिए 50000 

डीएम की फर्जी आईडी दिखा तहसीलदार से ठग लिए 50000 

by Watan Kesari
0 comment

बंदायू।

 बदायूं साइबर क्राइम के जाल से आम आदमी तो क्या सरकारी अधिकारी भी फसने से बच नहीं पा रहे हैं ताजा मामला सदर तहसील में तैनात तहसीलदार सुरेंद्र कुमार से 50 हजार की ठगी का है तहसीलदार ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एकाउंट होल्ड कर दिया है और पैसे की रिकबरी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 दरसल पूरा मामला सदर तहसील में तैनात तहसीलदार सुरेंद्र कुमार से ठगी का है तहसीलदार साहब के मोबाइल नंबर पर रविवार को एक मैसेज आया उस नंबर पर डीपी की जगह जिलाधिकारी का फोटो और नाम लिखा हुआ था तहसीलदार साहब कांवर यात्रा की ड्यूटी में लगे हुए थे उन्होंने मैसेज पढ़ तो उसमें 50 हजार रुपये एकाउंट में डालने को लिखा गया था ज्यादा व्यस्तता के कारण तहसीलदार ने उस मैसेज की तस्दीक करने की कोशिश नहीं की और बताये गये अकाउंट में 50 हजार रुपये डाल दिए कुछ देर बाद फिर इस नंबर से कुछ और रुपए की मांग की गई तब तहसीलदार को शक हुआ और उन्होंने जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर उनसे बात की जिलाधिकारी के मना करने पर तहसीलदार को ठगी का एहसास हुआ फिलहाल मामले की शिकायत तहसीलदार ने साइबर थाना पुलिस से की है पुलिस की जांच में मोबाइल नंबर श्रीलंका का निकला है फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खाते को होल्ड कर दिया है।

 पूरे मामले पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि तहसीलदार सदर ने तहरीर के माध्यम से अवगत करवाया है कि उनके खाते से किसी ने 50 हजार की ठगी जिला अधिकारी की फर्जी डीपी लगाकर कर ली है इस संबंध में उनकी तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups