मुज्जफरनगर।
उत्तर भारत मे उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार से गंगा जल के साथ चल रही धार्मिक यात्रा कावड़ यात्रा को लेकर अनेक सामाजिक संगठन, धार्मिक और राजनीतिक लोग कांवड़ियों की सेवा में विभिन्न जगहों पर भंडारे और कावड़ सेवा शिविर लगाकर सेवा करते नजर आ रहे हैं । इसी कड़ी में योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत
स्वामी यशवीर महाराज ने मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली कहे जाने वाले शिव चौक पर पहुंचकर कावड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने शिवभक्त कांवड़ियों को फलों का वितरण भी किया ।
मीडिया के सामने बोलते हुए स्वामी यशवीर महाराज ने नाम प्लेट मामले को लेकर कहा कि जो लोग फूड जिहाद चलकर सनातन धर्म के लोगों का धर्म भ्रष्ट करते हैं वहां से खाद्य सामग्री ना ले उन्होंने कहा कि जो लोग खाने में थूकते या मूतते है , वहां पर सनातन धर्मियों का धर्म भ्रष्ट होता है । उन्होंने सलाह दी की सभी सनातन धर्मी ऐसे स्थानों से खाद्य सामग्री ले जहां पर भगवान वाराह की तस्वीर लगी हुई हो उन्होंने बता की जहां भगवान वाराह की तस्वीर लगी होगी तो वहां भोजन में थूकने या मुतने जैसी कोई बात नहीं होगी।
गौर तलब है कि नाम प्लेट मामले को तूल देने वाले स्वामी यशवीर महाराज पिछले कई सालों से हाईवे पर होटल और ढाबों पर नाम प्लेट की मांग उठाते रहे हैं । इस मामले में जब उनका प्रयास सफल होता दिखाई दिया तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने स्वामी यशवीर महाराज के करें कराए पर पानी फेर दिया । मगर उसके बाद भी स्वामी यशवीर महाराज ने अपनी अलग से मुहिम चलाई थी जिसमें उन्होंने हिंदुओं के सभी ढाबों पर भगवान वाराहकी तस्वीर भेंट की थी और उसे लगाने के लिए जोर दिया था और यही यशवीर महाराज अब उन्हें धर्मों पर कावड़ियों को वहीं भोजन करने की सलाह दे रहे हैं ,जिन पर भगवान वराह की तस्वीर लगी है।
ये भी पढ़ें:- कांवड़ यात्रा रुट पर नेम प्लेट विवाद पर यूपी, एमपी और उत्तराखंड को सुप्रीम झटका।
स्वामी यशवीर महाराज ने लव जिहाद को लेकर भी कहा कि लव जिहाद पर भी कठोर कानून बनाा चाहिए कि जिस तरह से मुस्लिम लड़के हिंदू बहन बेटियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद की घटना को अंजाम देते हैं। उन पर रोक लगनी चाहिए उन्होंने कहा कि वह धन्यवाद करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की इस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ काफी कठोर है