नई दिल्ली।
Rajender nagar coching accident:- दिल्ली के राजेन्द्र नगर राव IAS स्टडी सर्किल में हुए हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रों के लगातार प्रदर्शन के बीच सोमवार को राजेन्द्र नगर में न सिर्फ बुलडोजर की कार्रवाई हुई , बल्कि MCD के एक JE और AE को टर्मिनेट भी कर दिया गया है। यही नहीं इधर पुलिस ने भी सोमवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजेन्द्र नगर में गरजा बुलडोजर:
हादसे के बाद सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर सहित करोल बाग में भी एमसीडी ने बुल्डोजर एक्शन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की । फिलहाल, एमसीडी ने करीब 50 मीटर गली का पेवमेंट, फुटपाथ तोड़ने के बाद बुल्डोजर की कार्रवाई रोक दी है. अब कुछ देर में दूसरी तरफ का हिस्सा तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि अब MCD न सिर्फ अवैध बेसमेंट सील करेगा,बल्कि कोचिंग इंस्टीट्यूट्स और अन्य बिल्डिंग के सामने बने रैंप,एक्सटेंडेड बाउंड्री वॉल्स और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण अतिक्रमण/अवैध दुकानें आदि पर बुलडोजर की कार्रवाई करेगा।
दो अधिकारियों पर हुई कार्रवाई:
इस हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय जूनियर इंजीनियर (JE) विनय मित्तल को टर्मिनेट किया है और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) विश्राम मीना को सस्पेंड कर दिया है। हादसे के बाद निगम की यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
काली गाड़ी के मालिक सहित 5 गिरफ्तार:

वहीं पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए 5 और लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका का बेटा भी शामिल है। साथ ही उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरी और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, काले रंग की जो गाड़ी दिख रही थी वो गाड़ी थार नहीं फोर्स गुरखा गाड़ी थी। गाड़ी का नाम मनोज कथूरिया बताया जा रहा है , जो यूट्यूब चैनल चलाता है। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है।
कोचिंग का मालिक और कॉर्डिनेटर रविवार को ही गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं । कुल मिलाकर अब तक इस मामले में 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि नल्ड ही दिल्ली पुलिस एमसीडी के कुछ अधिकारी या कर्मचारी को पूंछताछ का नोटिस जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- बड़ा खुलासा- 26 जून को हुई थी बेसमेंट की शिकायत,तब भी नहीं जागे अधिकारी।
एलजी को झेलना पड़ा विरोध:

सोमवार को दिल्ली एलजी वी के सक्सेना राजेन्द्र नगर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे। इस दौरान जन्हें भी गुस्साए छात्रों का विरोध झेलना पड़ा। छात्रों ने एलजी के सामने नारेबाजी भी की । इस दौरान एलजी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा, ” मैं निवेदन करता हूं कि वह सब शांत रहें, जिन्होंने भी गलती की उसे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे कोई बचा नहीं सकता है। छात्रों से निवेदन है कि वह शांति बनाए रखें। आप सब की मांगें जो है वह मानी जाएगी।”