कानपुर।
Sensation as clippings of notes worth lakhs were found on Kanpur Highway, Income Tax Department and police started investigation. :- कानपुर में लाखों रुपये के नोटों के टुकड़े मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। हाइवे पर मिले नोटों के टुकड़ों की वजह से पूरे इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि नोटों को टुकड़े इतने छोटे हैं उससे उनके असली और नकली होने की अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । आरबीआई और इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस ने नोटों के कटिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नोटों की कतरन में सिर्फ 2000 हजार के नोट को छोड़कर सभी नोटों की कतरन यानी 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटों की कतरन शामिल है।
खंगाल रहे CCTV फुटेज:
पुलिस फिलहाल आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ में जुटी है, वहीं हाइवे और आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहा है। आरबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है।
सपा नेत्री पहुंची मौके पर:

नोटों की कतरन की खबर सुनते ही मौके पर समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह अपने कुछ साथियों संग पहुंच गईं और इस मामले को सियासी मोड़ देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने इसे सरकार में करप्शन की डें बताया है।