Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News महिला डॉक्टर को पोर्न वीडियो भेज 2 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, वसूले 59 लाख

महिला डॉक्टर को पोर्न वीडियो भेज 2 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, वसूले 59 लाख

by Watan Kesari
0 comment

नोएडा।

 Digital arrest :- नोएडा में साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उससे 59 लाख रुपए ठग लिए। बेटी को किडनैप करने की धमकी दी। ठगों ने 2 दिनों तक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट रखा। 48 घंटे बाद महिला डॉक्टर का अकाउंट खाली हो गया तो ठग और पैसे की डिमांड करने लगे। इसके बाद डॉक्टर ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला सेक्टर-77 का है। महिला डॉक्टर ने बताया 1& जुलाई को मेरे पास फोन आया। फोन करने वाले खुद को टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) का कर्मचारी बताया। पहले तो वह मुझे कई तरह के फेक कॉल को लेकर अलर्ट करता रहा। इसके बाद कहा- मैं टीआरएआई का अधिकारी हूं। जैसा कि मैं देख रहा हूं, आपके फोन से लगातार पोर्न वीडियो भेजे जा रहे हैं। इसके बाद मैं डर गई। मेरे वॉट्सऐप पर पोर्न वीडियो आने लगे। उसने तुरंत मुझसे कहा कि यह कॉल अब मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन ट्रांसफर की जा रही है। फिर एक पुलिस वाले ने मुझसे बात की। उसने कहा- तुम पोर्न स्कैम में शामिल हो। रिकॉर्ड यही बता रहा है। अब तुम्हारे नाम पर अरेस्ट वारंट जारी होगा। साथ ही वो लोग मुझे बचाने की भी बात करने लगे।महिला डॉक्टर ने कहा- वो लोग मुझे बार-बार, अलग-अलग नंबर से फोन करने लगे। मेरे पास अनगिनत मैसेज आने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारे मोबाइल से बड़ी रकम ट्रांसफर हुई है। तुम मनी लॉन्ड्रिंग करती हो। अब इसका अलग केस बनेगा। इसमें भी तुम्हारे नाम पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उन्होंने मुझसे कहा- तुम्हारे खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज हो रहा है। अब तुम्हारा करियर खराब हो जाएगा। इसके साथ ही वो मेरे फैमिली का प्रोफाइल जानने लगे। उन्होंने मुझसे सबकुछ पूछ लिया कि घर में कितने लोग हैं, मैं क्या करती हूं, पति क्या करते हैं, कितने बच्चे हैं?महिला डॉक्टर ने कहा पूरा दिन मैं अपने कमरे में कैद रही। इसके बाद वो लोग मुझसे अकाउंट की डिटेल, पासवर्ड, बैंक रिलेटेड दस्तावेज मांगने लगे। मैंने एक बार मना भी किया तो बोले- क्या चाहती हो, तुम्हारी बेटी को भी उठवा लें। इसके बाद मुझसे धीरे-धीरे पैसे ट्रांसफर करवाए। 12 तारीख को शुरू हुआ यह खेल 14 तारीख को तब खत्म हुआ, जब मेरा अकाउंट पूरी तरह खाली हो गया। मैंने उनसे रोते-बिलखते कहा- अब माफ कर दो, मेरा अकाउंट चेक कर लो। अब मेरे पास कुछ नहीं है। इसके बाद मैंने पूरी बात अपने घरवालों को बताई।महिला डॉक्टर से दो बैंक खातों रुपए ट्रांसफर करवाए गए। साइबर पुलिस के अनुसार- एक खाता जयपुर का और दूसरा अहमदाबाद का है। पुलिस इस मामले में जालसाजों के अपनाए गए ठगी के तरीके से भी हैरान है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups