नई दिल्ली।
Unoion Budget 2024 :- अपने बजट अभिभाषण के दौरान वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaram an) का ऊर्जा के क्षेत्र में भी विशेष फोकस रहा। उन्होंने सौर ऊर्जा (Solar energy) और परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) पर कई बड़े ऐलान किए।
ये भी पढ़ें:- मोदी 3.0 का पहला बजट पेश। ये रहा मध्यम वर्ग के लिए खास तोहफा।
वित्त मंत्री कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए है।
‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत तहत छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे। इससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 21,400 करोड़ रुपये की लागत से पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएगी।
विकसित किए जाएंगे छोटे परमाणु रिएक्टर:
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ‘भारत स्मॉल रिएक्टरों’ की स्थापना करेगी। इसके साथ ही भारत लघु मॉड्यूलर रिएक्टरों के साथ अनुसंधान एवं विकास तथा परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी। ‘एनटीपीसी और बीएचईएल के बीच एक संयुक्त उद्यम एयूएससी (उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके 100 मेगावाट का वाणिज्यिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करेगा।’