Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News मोदी 3.0 का पहला बजट पेश, ये रहा मध्यम वर्ग के लिए पहला तोहफा…

मोदी 3.0 का पहला बजट पेश, ये रहा मध्यम वर्ग के लिए पहला तोहफा…

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

Budget-2024:- मंगलवार को NDA सरकार का पहला बजट पेश किया जा रहा है। सुबह तमाम पारंपरिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद  वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति (President of India) द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचीं। राष्ट्रपति से मिलकर वित्तमंत्री ने चर्चा की और उनके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें दही चीनी खिलाकर बजट पेश करने के लिए रवाना किया। 

संसद पहुंचकर अपने बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री ने मध्यम वर्ग के लिए एक एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojna) की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। पहले इस स्कीम के तहत MSME के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा था, जो अब 20 लाख रुपये कर दिया गया है।  

इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी ऐलान किया कि जिन्होंने अपना पुराना बकाया लोन चुका दिया है, उन्हें अब दोगुना लोन उपलब्ध कराया जाएगा। यानी जिनके ऊपर पहले से लोन जारी है, उन्हें इसका लाभ तभी मिलेगा जब वो पुराना बकाया चुका देंगे।

गौरतलब है कि देश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) चला रही है। इस स्कीम के तहत अब तक ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन (Mudra Yojana Loan) दिया जा रहा था। अब इसे 20 लाख कर दिया गया है. ये लोन आसानी से और सस्ती ब्याज दरों (Interest Rate) पर मिलता है। अगर आप समय से लोन का चुकाते रहते हैं, तो कर्ज की ब्याज दर भी माफ हो जाती है।

 तीन कैटगरी में होता है लोन:

पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन की तीन कैटेगरी हैं। शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। तरुण लोन के तहत अब तक 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

इनको मिलेगा लाभ:

पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए लोन की सुविधा मिलती है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजनेस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups