देवरिया।
Palestinian flag waved in Muharram mourning procession, BJP leader condemned :- उत्तरप्रदेश के देवरिया में मोहर्रम के मातमी जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस जुलूस में कुछ युवकों के हाथ में तिरंगा था , साथ ही कुछ युवकों में फिलिस्तीन का झंडा था। जुलूस में लगातार झंडे लहराए जा रहे थे। यह जुलूस देवरिया कोतवाली सदर क्षेत्र के अबुबक नगर का बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दरभंगा में हुई थी FIR:
बता दें कि ऐसे ही एक जुलूस में बिहार के दरभंगा में कुछ हिस्सों में भी फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था, जिसपर बिहार पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 2 युवकों पर FIR भी की थी।
बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति:
ऐसी घटनाओं पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एक बयान में कहा कि “मुझे यह कहते हुए अत्यंत पीड़ा हो रही है कि देश के अंदर कहीं धर्मांतरण हो रहा है, तो कहीं मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए जाते हैं और हमारे मित्र इजरायल और अमेरिका के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। मुझे लगता है कि यह हमारा दुर्भाग्य ही है कि देश के विपक्षी दलों का इन मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं जाता है, वो सिर्फ और सिर्फ बिना मतलब के मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने में लगे रहते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनकी राजनीतिक पैठ मजबूत होगी, लेकिन मैं उन्हें यकीन दिलाता चाहता हूं कि उन्हें इस दिशा में रत्ती भर भी सफलता नहीं मिलने वाली है।”